दो दिन से बंद है सप्लाइ का पानी, परेशानी
टावर चौक में मरम्मत कार्य के दौरान हजारों लीटर पानी बहा12 गुम 3 में सड़क पर बहता पानी गुमला. गुमला शहरी क्षेत्र में दो दिनों से सप्लाइ पानी बंद है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. लोग दो बाल्टी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. बताया जा रहा है कि पाइप लाइन में […]
टावर चौक में मरम्मत कार्य के दौरान हजारों लीटर पानी बहा12 गुम 3 में सड़क पर बहता पानी गुमला. गुमला शहरी क्षेत्र में दो दिनों से सप्लाइ पानी बंद है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. लोग दो बाल्टी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. बताया जा रहा है कि पाइप लाइन में फॉल्ट होने के कारण पानी सप्लाइ बंद किया गया है. अभी दो दिन और मरम्मत में लग सकता है. इधर टावर चौक के समीप पाइप मरम्मत के दौरान पाइप फटने से हजारों लीटर पानी बह गया. पानी थाना रोड व टावर चौक के समीप घंटों तक बहता रहा. जब तक कि टंकी का पानी खत्म नहीं हो गया. सड़क पर पानी बहने व गड्ढा खोद कर मिट्टी सड़क पर रख देने से लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.