profilePicture

समस्या बतायें, दूर करेंगे : विधायक

12 गुम 19 में विधायक का स्वागत करते लोग.जारी. गुमला विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक शिवशंकर उरांव उरांव के सम्मान में सोमवार को जारी प्रखंड में स्वागत समारोह सह आभार यात्रा का आयोजन किया गया. विधायक शिवशंकर उरांव के जारी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूला माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके श्री उरांव ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:02 PM

12 गुम 19 में विधायक का स्वागत करते लोग.जारी. गुमला विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक शिवशंकर उरांव उरांव के सम्मान में सोमवार को जारी प्रखंड में स्वागत समारोह सह आभार यात्रा का आयोजन किया गया. विधायक शिवशंकर उरांव के जारी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूला माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके श्री उरांव ने कहा कि चुनाव में जीत मेरी नहीं, जनता और कार्यकर्ताओं की हुई है. आप लोग बेझिझक अपनी समस्याओं को रखें. प्राथमिकता के आधार पर उसका निदान होगा. आप लोगों ने 14 वर्ष के वनवास के बाद राज्य में स्थायी सरकार दी है. राज्य का भला और संपूर्ण विकास अवश्य होगा. लेकिन इसमें सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. मौके पर राजेंद्र सिंह, लिमी कुजूर, विजय केसरी, अनिरुद्ध चौधरी, गौतम सिंह, तेजाग राजे, केश्वर सिंह, नीरज शर्मा, प्रहलाद साय, संत कुमार भगत, रविंद्रनाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version