जांच में मिला कीड़ायुक्त भोजन, लगायी फटकार
15 दिन से बच्चों को मिल रहा था कीड़ायुक्त भोजनबच्चों के बताने पर अभिभावकों ने बीडीओ व बीइइओ से की शिकायत प्रबंधन समिति व संयोजिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी की गयीप्रतिनिधि, बिशुनपुरउत्क्रमित मवि मंजिरा में एमडीएम में बच्चों को कीड़ायुक्त खाना खिलाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर अभिभावकों ने […]
15 दिन से बच्चों को मिल रहा था कीड़ायुक्त भोजनबच्चों के बताने पर अभिभावकों ने बीडीओ व बीइइओ से की शिकायत प्रबंधन समिति व संयोजिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी की गयीप्रतिनिधि, बिशुनपुरउत्क्रमित मवि मंजिरा में एमडीएम में बच्चों को कीड़ायुक्त खाना खिलाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर अभिभावकों ने सोमवार को हंगामा किया. परिजनों ने सोमवार को इसकी शिकायत बिशुनपुर बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता व बीइइओ हरेंद्र प्रताप तिवारी से की. शिकायत मिलते ही पदाधिकारी मामले की जांच के लिए विद्यालय पहुंचे. जहां दोनों पदाधिकारियों ने भोजन की जांच की. जांच में पता चला कि अभिभावकों की शिकायत सही है. बीडीओ व बीइइओ ने जांच के बाद प्रधानाचार्य सुनील उरांव को फटकार लगायी और जिले में वरीय अधिकारियों को सूचना देने की बात कही. साथ ही इस मामले में बीडीओ ने प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों समेत संयोजिकाओं के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.