मजदूरी दर पर बनी सहमति, हड़ताल खत्म
श्रम विभाग की पहल से मोटिया मजदूर व चेंबर के बीच हुआ समझौतामजदूरी दर 20 प्रतिशत बढ़ाने पर बनी सहमति13 गुम 27 में दोनों पक्षों से बात करते श्रम अधीक्षक.प्रतिनिधि, गुमलामोटिया मजदूर व चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच मजदूरी दर बढ़ाने पर सहमति बन गयी है. 20 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ाया गया है. मजदूरी दर […]
श्रम विभाग की पहल से मोटिया मजदूर व चेंबर के बीच हुआ समझौतामजदूरी दर 20 प्रतिशत बढ़ाने पर बनी सहमति13 गुम 27 में दोनों पक्षों से बात करते श्रम अधीक्षक.प्रतिनिधि, गुमलामोटिया मजदूर व चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच मजदूरी दर बढ़ाने पर सहमति बन गयी है. 20 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ाया गया है. मजदूरी दर बढ़ने के बाद मोटिया मजदूरों ने हड़ताल वापस ले लिया है. यह सब एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा की पहल से हुआ है. एसडीओ के निर्देश पर मंगलवार को श्रम अधीक्षक चंद्रमोहन मिश्रा ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुला कर बात की. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद निर्णय लिया गया कि मजदूरी दर 20 प्रतिशत बढ़ाया जायेगा. मजदूरों ने उक्त निर्णय को मान लिया. चेंबर ने भी व्यापारी हित को देखते हुए यह सहमति दी. श्रम अधीक्षक ने कहा कि आप लोग एक दूसरे के पूरक हैं. इसलिए तालमेल के साथ काम करें. मोटिया संघ के अध्यक्ष विष्णु राम ने कहा कि हड़ताल वापस ले लिया गया है. दो साल के लिए 20 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ाया गया है. चेंबर अध्यक्ष मोहम्मद सब्बू ने कहा कि नमक व माचिस को छोड़ कर 20 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ा दिया गया है. वहीं मोटिया संघ के अध्यक्ष व सचिव को जिम्मेवारी दी गयी है कि व्यापारी की गाड़ी आने पर मोटिया मजदूर की व्यवस्था करें. मौके पर चेंबर के सचिव हिमांशु केशरी, कोषाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, पदम साबू, अनमोल गुप्ता, निर्मल अग्रवाल, अभिनव काबरा, मोटिया संघ की ओर से विष्णु राम, लक्ष्मी राम, बबलू राम, गणेश, प्रदीप राम, राजेश राम सहित कई लोग थे.