पुरोहित पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी
विनती प्रार्थना करा कर घर लौटने के क्रम में चार अपराधियों ने किया हमला 13 गुम 39 में पुरोहित निस्तारप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के पुरोहित निस्तार कुजूर पर सोमवार की रात को अज्ञात अपराधियों ने हमला किया है. अपराधियों ने उन पर टांगी से वार किया है. जिससे उनके पीट पर चोट लगी […]
विनती प्रार्थना करा कर घर लौटने के क्रम में चार अपराधियों ने किया हमला 13 गुम 39 में पुरोहित निस्तारप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के पुरोहित निस्तार कुजूर पर सोमवार की रात को अज्ञात अपराधियों ने हमला किया है. अपराधियों ने उन पर टांगी से वार किया है. जिससे उनके पीट पर चोट लगी है. इस घटना से पुरोहित डरे हुए हैं. श्री कुजूर ने गुमला थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में पुरोहित निस्तार ने कहा है कि रात को वे मिशन हाता से फैमिली विजीट में शांति नगर निवासी बसंत बखला के घर गये थे. वहां विनती प्रार्थना व रात्रि भोजन करने के बाद रात 9.20 बजे टीवीएस मोपेड से मिशन हाता घर लौट रहे थे. तभी कब्रिस्तान घेरा खजूर पेड़ के समीप चार अज्ञात अपराधी खेत की ओर से दौड़ते हुए निकले. पुरोहित को देखते ही उसे रोकने के लिए कहा. परंतु डर से वे मोपेड तेजी से चला कर भागने लगे. तभी अपराधियों ने पीछे से हमला कर दिया. इसके बाद पुरोहित चिल्लाते हुए वहां से भाग कर जान बचायी. पुरोहित निस्तार ने अपराधियों को पकड़ने की मांग की है.