दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया प्राथमिकी
मामला : बैल चोरी को लेकर मारपीट कागुमला. गुमला सदर थाना के फोरी व धु्रवाटोली गांव के बीच बैल चोरी को लेकर हुए मारपीट में दूसरे पक्ष (फोरी गांव) के घायलों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें धु्रवाटोली गांव के संजय उरांव, लक्ष्मण उरांव, राकेश उरांव, शिव कुमार बैगा, जेहली बैगा, अजय उरांव, […]
मामला : बैल चोरी को लेकर मारपीट कागुमला. गुमला सदर थाना के फोरी व धु्रवाटोली गांव के बीच बैल चोरी को लेकर हुए मारपीट में दूसरे पक्ष (फोरी गांव) के घायलों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें धु्रवाटोली गांव के संजय उरांव, लक्ष्मण उरांव, राकेश उरांव, शिव कुमार बैगा, जेहली बैगा, अजय उरांव, विजय उरांव, सुकरा उरांव, विजय की मां सहित छह सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन लोगों पर बहुरा लोहरा व मिन्नत बख्स को बंधक बनाकर मारपीट करने व मरा हुआ समझ कर फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं साबिर आलम का मोबाइल लूटने का भी आरोप है. यहां बता दें कि मारपीट की घटना के बाद धु्रवाटोली गांव के लोगों ने मंगलवार को थाने में आकर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गंभीर रूप से घायल सभी छह लोग थाना आये थे. जब धु्रवाटोली के लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करायी. तब फोरी गांव के लोग थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी.