सरकार व प्रशासन सड़क बनवायें: सुदर्शन
14 गुम 10 में सुदर्शन भगतगुमला. ग्रामीण विकास विभाग के केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन मिल कर जल्द बाइपास सड़क बनवायें. उन्होंने कहा कि सड़क बनाने में जो बाधा है. उसे मैंने अपने प्रयास से दूर कर दिया है. भूमि अधिग्रहण का मुआवजा देने के लिए पैसा दे […]
14 गुम 10 में सुदर्शन भगतगुमला. ग्रामीण विकास विभाग के केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन मिल कर जल्द बाइपास सड़क बनवायें. उन्होंने कहा कि सड़क बनाने में जो बाधा है. उसे मैंने अपने प्रयास से दूर कर दिया है. भूमि अधिग्रहण का मुआवजा देने के लिए पैसा दे दिया गया है. वर्ष 2002 में इसका शिलान्यास हो चुका है. इसलिए दोबारा शिलान्यास कराने की जरूरत नहीं है. बस प्रशासन सड़क बनाने पर ध्यान दें. जो कमी है. उसे जल्द दूर करें. क्योंकि जनता की मांग है कि सड़क जल्द से जल्द बनें.