जनता की सुरक्षा के लिए है पुलिस : भंडारी

14 गुम 9 में सामग्री वितरण करते सहायक कमांडेट व ग्रामीण.गुमला. सिलम स्थित सीआरपीएफ बटालियन 218 के तत्वावधान में जोराग गांव में सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट जीएस भंडारी ने कहा कि पुलिस व पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है. पुलिस आप लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:03 PM

14 गुम 9 में सामग्री वितरण करते सहायक कमांडेट व ग्रामीण.गुमला. सिलम स्थित सीआरपीएफ बटालियन 218 के तत्वावधान में जोराग गांव में सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट जीएस भंडारी ने कहा कि पुलिस व पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है. पुलिस आप लोगों की सुरक्षा के लिए है. आप सभी को किसी प्रकार की नक्सलियों द्वारा कोई धमकी व कार्रवाई की सूचना मिले, तो सीधा मुझसे संपर्क करे. पुलिस आपकी हर संभव सहयोग करेगी. श्री भंडारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को सरकार ने जिले व समाज की रक्षा के लिए तैनात किया है. हम सभी पूरी निष्ठा से आपका हर सहयोग क रने के लिए हमेशा तत्पर है. कार्यक्रम में ग्रामीणों व किसानो के बीच कंबल, कृषि बीज, घरेलू बर्तन सहित कपडे़ का वितरण किया गया. वहीं सीआरपीएफ बटालियन द्वारा चिकित्सा शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना इलाज करा कर मुफ्त दवाएं पायी. मौके पर सीआरपीएफ बटालियन के नवनीत कुमार सिंह, एसआइ एसके पिल्लै, विनोद भगत, विरेंद्र गुददर सहित काफी संख्या में जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version