धोती, साड़ी व लुंगी वितरित
14 गुम 25 में धोती साड़ी बांटतेपालकोट. प्रखंड के टेगरिया पंचायत में ग्रामीणों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया. वितरण मुखिया कमला देवी ने किया. वितरण कार्यक्रम में टेंगरिया पंचायत के चैनपुर, महुआटोली, बांदोडीह, खुंटीटोली, डुमरटोली, कोनसलता, खिजूरटोली, गूंजीटोली के महिला व पुरुषों ने अपनी सहभागिता निभायी. मौके पर पंसस जयमंती […]
14 गुम 25 में धोती साड़ी बांटतेपालकोट. प्रखंड के टेगरिया पंचायत में ग्रामीणों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया. वितरण मुखिया कमला देवी ने किया. वितरण कार्यक्रम में टेंगरिया पंचायत के चैनपुर, महुआटोली, बांदोडीह, खुंटीटोली, डुमरटोली, कोनसलता, खिजूरटोली, गूंजीटोली के महिला व पुरुषों ने अपनी सहभागिता निभायी. मौके पर पंसस जयमंती केरकेट्टा, वार्ड सदस्य मनोहर प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, प्रेमचंद उरांव सहित कई ग्रामीण शामिल थे.विमला प्रधान 16 को पालकोट में पालकोट. सिमडेगा विधायक विमला प्रधान का 16 जनवरी को पालकोट प्रखंड मुख्यालय में आगमन हो रहा है. विधायक पालकोट पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगी व प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण कर जनता का आभार प्रकट करेगी. यह जानकारी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुमित कुमार केसरी ने दी.