शंख नदी पर बनेगा पुल : विधायक

रायडीह : रायडीह प्रखंड के हीरादह में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का उदघाटन विधायक शिवशंकर उरांव ने किया. मौके पर काली पूजा समिति गुमला व मिथिला लाइन होटल मांझाटोली द्वारा गरीब असहाय 30 लोगों के बीच कंबल बांटा गया. मेला में झारखंड सरकार जनसंपर्क विभाग के आदेश पर मधुकुंज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 12:12 PM
रायडीह : रायडीह प्रखंड के हीरादह में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का उदघाटन विधायक शिवशंकर उरांव ने किया. मौके पर काली पूजा समिति गुमला व मिथिला लाइन होटल मांझाटोली द्वारा गरीब असहाय 30 लोगों के बीच कंबल बांटा गया.
मेला में झारखंड सरकार जनसंपर्क विभाग के आदेश पर मधुकुंज के कलाकारों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विधायक ने कहा कि हीरादह प्राचीन धार्मिक व पर्यटन स्थल है.
परंतु अभी तक इसका विकास सही ढंग से नहीं हो सका है. मैं प्रयास करूंगा कि हीरादह धार्मिक पर्यटक स्थल बने. शंख नदी में पुल बनवाया जायेगा. सड़क बनेगी. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी नहीं हो. हीरादह में पर्यटकों के रुकने के लिए विश्रमागार बनवायेंगे.
कल तक जो काम नहीं हुआ था. उसे पूरा करेंगे. इस क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है. बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि रायडीह प्रखंड में हीरादह व वासुदेव कोना महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. इन दोनों स्थानों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत है.
मौके पर एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी, भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार लाल, मिशिर कुजूर, बलराम सिंह, फलिंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह, रूपेश बड़ाइक, अशोक सिंह, सुबराम उरांव, सुना सिंह, घनश्याम सिंह, तारामनी सोरेंग, जग नारायण सिंह, शक्ति साहू, मांगू उरांव, महावीर सिंह, कमलेश झा, पारसनाथ उरांव, विगनी उरांव, जानकी देवी, मकबूल, राधा देवी, खुशबू, सुदामा, सुदामा सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version