योजना एसटी को सशक्त बनाने के लिए है : डीपीओ

गुमला. सर्व जागृति व महाशक्ति महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रौनियार भवन में पांच दिवसीय सूकर व बकरी पालन प्रशिक्षण शुरू किया गया. मुख्य अतिथि डीपीओ अरुण कुमार सिंह व सांख्यिकी पदाधिकारी शेखर सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. डीपीओ ने कहा कि कल्याण विभाग के आजीविका संर्वधन योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 3:14 AM

गुमला. सर्व जागृति व महाशक्ति महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रौनियार भवन में पांच दिवसीय सूकर व बकरी पालन प्रशिक्षण शुरू किया गया. मुख्य अतिथि डीपीओ अरुण कुमार सिंह व सांख्यिकी पदाधिकारी शेखर सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. डीपीओ ने कहा कि कल्याण विभाग के आजीविका संर्वधन योजना एवं पशुधन वितरण कार्यक्रम के तहत आदिम जनजातियों को सशक्त बनाने की योजना है. इस प्रशिक्षण में आप सभी आदिम जनजाति के लोगों को सूकर व बकरी पालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.

ताकि आप सभी अपने अपने क्षेत्रों में प्रशिक्षण का समुचित उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सके. श्री सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी सरकार द्वारा आदिम जनजाति के लोगों के लिए कई योजनाएं चलायी गयी. लेकिन कुछ कमियों की वजह से उसका लाभ आप सभी को नहीं मिल सका. इस निमित आप सभी प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायें. सांख्यिकी पदाधिकारी शेखर सिन्हा ने भी आदिम जनजाति के लोगों को कल्याण विभाग की योजना का लाभ उठाने की अपील की. श्री सिन्हा ने बताया कि इस योजना से प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले लाभुकों को प्रमाण पत्र के अलावे पशुधन भी प्रदान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version