13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यो को धरातल पर उतारें

निरीक्षण : दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने गुमला का दौरा किया गुमला : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल ने गुरुवार को गुमला का दौरा किया.उन्होंने गुमला अंचल का निरीक्षण किया और डीसी गौरी शंकर मिंज, एसी चितरंजन कुमार, बीडीओ सूरज कुमार व सीओ सुनील चंद्रा के साथ बैठक की. बैठक में आयुक्त […]

निरीक्षण : दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने गुमला का दौरा किया
गुमला : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल ने गुरुवार को गुमला का दौरा किया.उन्होंने गुमला अंचल का निरीक्षण किया और डीसी गौरी शंकर मिंज, एसी चितरंजन कुमार, बीडीओ सूरज कुमार व सीओ सुनील चंद्रा के साथ बैठक की.
बैठक में आयुक्त ने अंचल द्वारा निबटाये जानेवाले विकास कार्यो की समीक्षा की और अंचल के सभी दस्तावेजों की जांच की. दस्तावेजों की जांच के बाद आयुक्त ने सभी विकास योजनाओं का योजनावार पंजी संधारण करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि अंचल विकास का विंग है. क्षेत्र के विकास में अंचल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इसलिए आपसी तालमेल बना कर काम करें और विकास कार्यो को धरातल पर उतार कर विकास को गति दें. जहां गड़बड़ी होती है, वहां अधिकारी स्वयं जांच करें और गुणवत्तापूर्ण कार्य करायें. साथ ही जनहित में जो कार्य बेहतर हो सकता है. उसे बेहतर ढंग से करें. इस दौरान आयुक्त ने राजस्व वसूली पर भी चर्चा की. कहा कि राजस्व वसूली पर ध्यान देने की जरूरत है.
राजस्व वसूली में किसी किस्म की कोताही न बरतें. आयुक्त ने गुमला जिले में क्रियान्वित विकास योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. कहा कि सरकारी स्तर की योजनाएं आम जनता के लिए है. इसलिए इस बात को ध्यान में रख कर काम करें कि योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें