– जगरनाथ पासवान –
गुमला : जारी प्रखंड स्थित सिकरी पंचायत के पाकरटोली गांव के बच्चे अब स्कूली शिक्षा प्राप्त करने लगे हैं. गांव के ही 45 वर्षीय राम प्रसाद गोप की कड़ी मेहनत से ग्रामीण शिक्षित हो रहे हैं.
राम प्रसाद नवप्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक हैं. गांव के सभी 55 बच्चे स्कूल जाते हैं. वर्ष 2003 के पहले ग्रामीण अपने बच्चों की पढ़ाई से भागते थे. अब वे बच्चों को पढ़ाने में जुटे हैं.
2003 में मिली स्कूल की स्वीकृति : राम प्रसाद ने कहा कि 10 साल पहले गांव के बच्चे स्कूल नहीं जाते थे. क्योंकि गांव में स्कूल नहीं था. तीन किलोमीटर दूर सिकरी में स्कूल था.
गांव के मरघटी नदी में पुल नहीं होने के कारण बच्चे स्कूल जाना नहीं चाहते थे. अभिभावक भी अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं देते थे. इसलिए पहले ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. इसके बाद सरकार से स्कूल की स्थापना की मांग की. मेहनत रंग लायी और वर्ष 2003 में स्कूल की स्वीकृति मिली.