गुमला : गुमला स्थित चाहा निवासी धर्म प्रचारक सतीश टोप्पो की मौत के बाद उसके घर में दिन भर मातमी सन्नाटा पसरा रहा. अंतिम संस्कार में गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए.
घटना की सूचना पर मृतक के फुफेरा भाई झारखंड राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री सह झापा के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का भी अपने सहयोगियों के साथ गुमला पहुंचे. परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और ढांढ़स बंधाया. सतीश के निधन पर उसके परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय लोगों का कहना था कि सतीश एक धर्म प्रचारक था. प्राय: धर्म कर्म के कार्य में लगा रहता था. हत्यारों ने उसकी हत्या कर दी. लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
इधर संध्या 4.30 बजे प्रार्थना करते हुए सतीश के मृत शरीर को लेकर चाहा स्थित कब्रिस्तान पहुंचे, जहां पूरे विधि–विधान के साथ फादर नवीन एक्का की अगुवाई में प्रार्थना कर पार्थीव शरीर को दफन किया गया. मौके पर अशोक कुमार भगत, दीपक एक्का, हांदू भगत, किरण माला बाडा, शांति मार्गेट मिंज, थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, एसआइ भागवत कुमार राय, एसआइ बीके सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.