Jharkhand News: गुमला के डुमरी में ईंंट भट्ठे की दीवार गिरने से नाबालिग सहित तीन मजदूर की मौत, कई घायल

गुमला के हुटाप गांव में ईंंट भट्ठे की दीवार गिरने से नाबालिग सहित तीन मजदूर की दबने से मौत हो गयी. वहीं, कई मजदूर घायल हैं. बताया गया कि भट्ठा से ईंट उठाकर ट्रैक्टर में लोड करने के दौरान यह हादसा हुआ.

By Samir Ranjan | November 16, 2022 8:43 PM

Jharkhand News: गुमला जिले से 85 किमी दूर स्थित डुमरी प्रखंड के हुटाप गांव में सीताराम साहू के ईंट भट्ठा बुधवार की शाम को ध्वस्त हो गया. इससे ईंट में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि कई मजदूर घायल हो गये. हालांकि, घायलों की स्थिति ठीक है. मृतकों में चंदावल गांव के विजय मुंडा (28 वर्ष), हुटाप गांव की अनीता देवी (35 वर्ष) और हुटाप गांव की हीरामुनी कुमारी (14 वर्ष) है.

रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में तीन मजदूर की मौत

मजदूर जीवन मुंडा ने बताया कि शाम पांच बजे सीताराम साहू के ईंट भट्ठा से एक ट्रैक्टर में कुछ मजदूर ईंट लोड कर रहे थे. तभी ईंट पकाने के लिए खड़ा किया गया दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गया. जिससे कई मजदूर दब गये. विजय, अनीता और हीरामुनी ईंट के नीचे काफी देर तक दबे रहे. इन्हें तुरंत महुआडाड़ से एंबुलेंस मंगाकर गुमला के रास्ते रिम्स ले जाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में तीनों मजदूरों की मौत हो गयी. इसके बाद तीनों शवों को आधा रास्ता से गांव वापस लाया गया.

मच गयी अफरा-तफरी

ईंंट भट्ठे की दीवार गिरने के बाद अफरा-तफरी मच गयी. जो लोग बचे वो बचाने के लिए चिल्लाने लगे. वहीं, भट्ठा के समीप काफी देर तक धूल से अंधेरा हो गया था. इसलिए अन्य मजदूरों को कुछ समझ नहीं आ रहा था. जब हवा में उड़े रहे धूल का असर कम हुआ, तो ईंट हटाकर मजदूरों की तलाश की गयी, तो तीन मजदूर ईंट के नीचे दबे हुए मिले. जिन्हें अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.

Also Read: कमलदेव गिरि के परिवार वालों से मिले पूर्व सीएम रघुवर दास, कहा- हेमंत सरकार में नहीं है कोई सुरक्षित

अवैध रूप से चल रहा भट्ठा

महुआडाड़ निवासी सीताराम साहू पर अारोप है कि वो लंबे समय से हुटाप गांव में अवैध रूप से ईंट भट्ठा का संचालन कर रहा है. नक्सल इलाका होने के कारण प्रशासन वहां तक नहीं पहुंच पाता है. जिस कारण अबतक भट्ठा संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और संचालक द्वारा बेखौफ भट्ठा का संचालन किया जाता रहा. इधर, घटना के बाद शाम 6.30 बजे तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. थाना प्रभारी के सरकारी नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन वे रिसीव नहीं किये. गुमला के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि हुटाप गांव में ईंट पकाने का दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी है.

शवों को गांव लाया गया

अस्पताल ले जाने के क्रम में जब तीनों मजदूरों की मौत हो गयी, तो शवों को वापस गांव ले जाया गया. अभी तीनों शवों को गांव में ही रखा गया है. हुटाप और चंदावल गांव में मातम है. परिजनों के अलावा ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने भट्ठा संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने और परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया है.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Next Article

Exit mobile version