18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गुमला जिले में अलग-अलग हादसे में शिक्षक सहित तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गुमला जिला के तीन अलग-अलग जगहों पर पारा टीचर सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. इसमें जहां सड़क हादसे में पारा शिक्षक की मौत हो गयी, वहीं भरनो में ट्रैक्टर से दबकर और घाघरा में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हुई.

Jharkhand News: गुमला जिले में तीन अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. पालकोट में सड़क हादसे में पारा शिक्षक की जान चली गयी, जबकि भरनो में ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत हो गयी. वहीं, घाघरा में मिर्गी रोग से ग्रसित युवक की नदी में डूबने से मृत्यु हुई है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया.

घाघरा में नदी में डूबने से युवक की मौत

घाघरा थाना क्षेत्र के चुंदरी पंचायत के बुरजु गुडरुटोली निवासी सोमनाथ उरांव (22 वर्ष) की नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी होने पर रविवार को घाघरा पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई समीलनाथ उरांव ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति सोमनाथ शनिवार को बैल चराने के लिए गया था. बैल चराकर लौटने के दौरान घर से लगभग एक किलोमीटर दूर केला झरिया नदी में पैर हाथ धोने के लिए गया. इसी दौरान उसकी नदी में डूबने से मौत हो गयी. समीलनाथ ने बताया कि उसका भाई मिर्गी का रोगी था. वह नदी में हाथ-पैर  धोने के दौरान मिर्गी के कारण नदी में गिरा और ठंड से उसकी मौत हो गयी होगी. रातभर सोमनाथ का कहीं पता नहीं चला. रविवार की सुबह में ग्रामीणों ने नदी में शव को देखा और सूचना परिजनों को दी. थानेदार अमित कुमार चौधरी से पूछने पर उन्होंने कहा नदी में डूबने से मौत हुई है. जांच किया जा रहा है.

पालकोट में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

पालकोट प्रखंड के कोलेंग पंचायत अंतर्गत नवप्राथमिक विद्यालय बेहराटोली के पारा शिक्षक फिरन नगेसिया की सड़क हादसे में मौत हो गयी. पालकोट प्रखंड बीरआरसी कार्यालय में बैठक आने के दौरान पिंजराडीपा गांव के पास एक युवक संतोष प्रधान से दोनों मोटर साइकिल से सीधी भिड़ंत हो गयी. जिससे पारा शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. प्राथमिक इलाज के बाद गुमला सदर अस्पताल ले जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाया रहा था. लेकिन रास्ते में पारा शिक्षक की मौत हो गयी. जिसे अपने गांव बेहराटोली में अंतिम संस्कार किया गया. इस संदर्भ में कोलेंग पंचायत की मुखिया सुषमा केरकेट्टा ने बतायी कि मैं अपने पंचायत के एक ईमानदार व समाज के नेतृत्व करने वाले एक योग्य शिक्षक को खो दिया. जिसका भरपाई करना असंभव है.

Also Read: Jharkhand Crime News: खूंटी के मुरहू में कानू मुंडा हत्या मामले का खुलासा, चचेरा भाई निकला मास्टरमाइंड

भरनो में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर मौत

भरनो प्रखंड स्थित करंज थाना के करौंदाजोर गांव स्थित सरोज मिंज क्रसर में एक ट्रैक्टर पलट गया. जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक शनिचरवा उरांव (40 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गिट्टी लाने के दौरान ट्रैक्टर स्पीड में होने के चालक हेठटोली निवासी शनिचरवा उरांव असंतुलित होकर अपने ट्रैक्टर के नीचे जा गिरा. ट्रैक्टर का चक्का उसके सिर में चढ़ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर करंज पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें