Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड में होली पर्व की खुशी मातम में बदल गयी. होली पर्व खेलकर घर लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गया. घायलों को बेहतर इलाज के रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.
दो बाइक में हुई जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, भरनो थाना के नवाटोली एनएच-23 के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ. दो बाइक में जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर ही मकरा गांव के परमेश्वर उरांव की मौत हो गयी थी, जबकि दुर्घटना में घायल मकरा गांव के बिंदेश्वर उरांव एवं कर्रा थाना के बरमजा गांव निवासी भक्तू गोप की रांची रिम्स में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. जबकि मकरा गांव निवासी प्रकाश लोहरा और पोकटा गांव निवासी बजरंग लोहरा घायल है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
दो बाइक में 5 युवक थे सवार
घटना के संबंध में बताया गया कि एक बाइक में तीन युवक सवार था, जबकि दूसरे बाइक में दो युवक सवार थे. वे लोग अपने-अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नवाटोली के समीप दोनों बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गयी. बताया जा रहा है कि होली खेलने के बाद ये लोग अपने-अपने घर जा रहे थे. गाड़ी की रफ्तार अधिक थी. कोई हेलमेट भी नहीं पहना था. इसके कारण तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गया.
जोरदार टक्कर से दूर तक सुनायी दी आवाज
इधर, दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर के बाद जहां दोनों बाइक सड़क की दूसरी ओर फेंका गया, वहीं पांचों युवक सड़क पर गिर गये. तेज रफ्तार होने के कारण दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनायी दिया. जोरदार आवाज सुन ग्रामीण मौके की दौड़ पड़े. यहां पहुंचते ही पांच युवकों को सड़क पर गिरा देखा. तत्काल पांचों युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य दो घायल युवक को रिम्स रेफर कर दिया गया.
Posted By: Samir Ranjan.