Loading election data...

झारखंड : मजदूरी करने गोवा गये गुमला के 3 युवक विशाखापत्तनम से लापता, परिवार वाले खोजने की लगा रहे गुहार

गुमला के रामपुर गांव के तीन युवक मजदूरी करने गोवा जा रहे थे, लेकिन विशाखापत्तनम से ही लापता हो गये. तीनों युवकों के परिवार वाले खोजने की गुहार लगा रहे हैं. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया. वहीं, श्रम विभाग ने भी आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 5:32 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला के कामडरा प्रखंड स्थित रामपुर गांव के तीन युवक रहस्यमय ढंग से विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से गायब हो गये. ये तीनों युवक मजदूरी करने गोवा गये हुए थे. इधर, खेतीबारी करने के लिए तीनों युवक गोवा से झारखंड लौट रहे थे. तभी विशाखापत्तनम में एक युवक की तबीयत खराब हो गयी. जब ये लोग इस युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. तभी अधिक भीड़ होने के कारण तीनों युवक बिछड़ गये और गायब हो गये. इनमें रामपुर गांव निवासी उदित सोरेंग 23 वर्ष, आशियान सोरेंग 33 वर्ष व फेड्रिक सोरेंग 38 वर्ष है.

अमरावती एक्सप्रेस से जनरल टिकट लेकर गांव वापस लौट रहे थे तीनों युवक

कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोशन बरवा ने बताया कि दो जून की शाम को अमरावती एक्सप्रेस से जनरल टिकट लेकर तीनों युवक गांव वापस लौट रहे थे. तीन जून को विशाखापत्तनम में एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ी. जिसके इलाज के लिए स्टेशन से नीचे उतरे. लेकिन, भीड़ में बिछड़ गये. इसमें उदित नामक युवक छह जून तक लगातार परिवार से संपर्क में था और अपने परिजनों के पास वापस घर ले जाने का गुहार लगा रहा था. इनके परिजन भी विशाखापत्तनम पहुंच गये और उदित को ढूंढने लगे. लेकिन, इन सबका कोई अता-पता नहीं चला.

Also Read: झारखंड : धनबाद-चंद्रपुरा डीसी लाइन में 6 साल बाद भी 6 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं, यात्री परेशान

जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान

तीनों युवकों की गुमशुदगी का मामला कुरकुरा थाना में दर्ज किया है. इस मामले में उदित सोरेंग के परिजन कांग्रेस नेता रोशन बरवा से मिलने आये. तीनों युवकों को खोजने की गुहार लगायी. तब रोशन बरवा ने ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री और उपायुक्त को ट्वीट किया. जिसमें जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है. रोशन बरवा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग की ओर से फोन कर बताया गया कि मजदूरों को ढूंढने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.

Exit mobile version