दुकान का शटर तोड़कर 30 हजार के सिक्कों की चोरी

गुमला शहर में फिर से चोरों का आतंक शुरू हो गया है. आये दिन कहीं न कहीं चोरी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:19 PM

: चोरों ने खाद बीज दुकान के शटर तोड़े. इसके बाद सिक्कों से भरा बैग ले गये. : इसी खाद बीज की दुकान में चार माह पहले आठ लाख रुपये की चोरी हुई थी. 4 गुम 36 में इसी दुकान से चोरी हुई है प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर में फिर से चोरों का आतंक शुरू हो गया है. आये दिन कहीं न कहीं चोरी हो रही है. लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पा रही है. इसी प्रकार शुक्रवार की रात को चोरों ने सिसई रोड बाजार टांड़ के समीप स्थित न्यू धरती धन खाद बीज दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंधमारी की. दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान में रखे 30 हजार रुपये से अधिक की सिक्के चोरी कर ले गये. इसी दुकान से चार माह पहले आठ लाख रुपये की चोरी हुई थी. समाचार लिखे जाने तक थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया था. इस संबंध में दुकान के संचालक मो आलम मोबिनुल हक ने बताया कि चार माह पूर्व भी उनके प्रतिष्ठान में शटर को तोड़कर अज्ञात चोरों ने आठ लाख 50 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली थी. उक्त चोर अभी तक नहीं पकड़ाये हैं. जिसके कारण दुकान में सिर्फ सिक्का पैसा छोड़ते थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने 30 हजार रुपये के सिक्के पैसे लेकर फरार हो गये. इस बार भी चोरों ने दो दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस को वे आवेदन सौंपकर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करायेंगे. ज्ञात हो कि गुमला शहर में चोरी की घटना काफी बढ़ गयी है. जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज गुमला थाना में हो रही है. लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है और वे बेधड़क चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुले रूप से चुनौती दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version