डुमरी : बरसात के आते ही डुमरी प्रखंड क्षेत्र में सड़कों की स्थिति दयनीय हो गयी है. डुमरी नावाडीह चौक तक सड़क में बड़े–बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिस कारण जलजमाव हो रहा है.
लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क जजर्र होने से स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है. सड़क की स्थिति के विषय पर न तो प्रखंड प्रशासन का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधि ही ध्यान दे रहें हैं. जिस कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.