संगठन के हित में काम करें : सुखदेव

गुमला : गुमला शहर के महेश्वरी धर्मशाला में कांग्रेस की प्रमंडलीय परिचर्चा बैठक हुई. मौके पर पांच जिले रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा के पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में लोकसभा व विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर चर्चा करते हुए पीछे के दरवाजे से घुसने वालों को चुनाव में टिकट देने का विरोध किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 5:14 AM

गुमला : गुमला शहर के महेश्वरी धर्मशाला में कांग्रेस की प्रमंडलीय परिचर्चा बैठक हुई. मौके पर पांच जिले रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा के पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में लोकसभा व विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर चर्चा करते हुए पीछे के दरवाजे से घुसने वालों को चुनाव में टिकट देने का विरोध किया गया. कुछ नेताओं ने इस पर जम कर बोले, तो कुछ नेताओं ने कहा कि यह अंतिम बार है. अगर अब इस प्रकार होता है, तो कांग्रेस को गर्त पर जाने से कोई नहीं रोक सकता है.

वहीं कई नेताओं ने पार्टी हित में अपने सुझाव दिये. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिशा निर्देश व निर्णय का पालन करना हम सभी का काम है. आपके विचार से दूसरे जिले के लोगों को चुनाव में टिकट देना गलत है, तो यह आप बताये. इसकी जानकारी केंद्रीय कमेटी को दी जायेगी. लेकिन संगठन के हित में सभी को काम करना है.

संगठन के विरोध में कोई काम नहीं करें. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, संगठन प्रभारी थियोडर किंडो, वरिष्ठ नेता प्रकाश उरांव, पूर्व विधायक बैरागी उरांव, पूर्व विधायक बेरनार्ड मिंज, रांची अध्यक्ष सह पूर्व मेयर रमा खलखो, गुमला अध्यक्ष शिवकुमार भगत, सिमडेगा अध्यक्ष रामनारायण रौहिला, जेनरल सेके्रटरी शमशेर आलम, लोहरदगा के मोहम्मद साबिर, गुमला से मानिकचंद साहू, रमेश कुमार चीनी, अकील रहमान, दीप नारायण उरांव, बॉबी भगत, कृष्णा लोहरा, चुमनू उरांव, राजनील तिग्गा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अमृता भगत, राम निवास प्रसाद, अधिवक्ता अरुण कुमार, भैया राम उरांव, अलबर्ट तिग्गा, एजाज अहमद सहित कई लोग थे. मंच का संचालन एमएम प्रसाद व स्वागत भाषण शिवकुमार भगत टुनटुन ने किया.

* सरकार काम करने में फेल : प्रदेश महामंत्री अनादि ब्रह्म ने कहा कि हम सभी को मिल कर चलना है. पहले क्या हुआ. उसके बारे में न सोचे. आपके विचार लिये गये हैं. उसे केंद्रीय कमेटी को भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी भाजपा की सरकार है. चुनाव के समय जो वादा किया था. सरकार उसे पूरा करने में विफल है. 28 फरवरी तक कांग्रेस की सदस्यता अभियान को हर हाल में पूरा करना है.

* संगठन हित में काम करें : पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि संगठन हित में हम सभी काम करें. आने वाले समय में हम और कितना मजबूत हो सकते हैं. जनता के बीच जाकर काम करें. प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनारायण प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस जनता के लिए हर समय काम करते आयी है. अभी भी हम जनता के लिए काम करें. कहीं कोई परेशानी है, तो उसे बताये. जिससे उन समस्याओं को दूर किया जा सके.

* युवा कमेटी ने बैठक का विरोध किया: कांग्रेस कमेटी के युवा महासचिव शाहजहां अंसारी ने कांग्रेस की प्रमंडलीय बैठक का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि यहां कांग्रेस की प्रमंडलीय बैठक में तन, मन व धन से काम करने की नसीहत दी गयी. परंतु जब चुनाव आता है, तो बाहरी लोगों को थोप दिया जाता है. इसे युवा कमेटी बरदाश्त नहीं करेगी.

Next Article

Exit mobile version