छात्रवासों की मरम्मत कार्य व रंगाई पुताई में खेल
बिना काम किये इंजीनियर पैसा डकार गये
पैसा गबन में डीडब्ल्यूओ लघु सिंचाई व सूचना विभाग भी आरोपी
गुमला : कल्याण विभाग से संचालित छात्रवासों की मरम्मत व रंगाई-पुताई में लाखों रुपये का खेल हुआ है. बिना काम किये पैसा की निकासी कर ली गयी है. इस खेल में झालको व लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियर व गुमला की जिला कल्याण पदाधिकारी का हाथ बताया जा रहा है. इस संबंध में गुमला के एसएन सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में केस किया है.
जिसमें उसने छात्रवासों की मरम्मत व रंगाई-पुताई में 42 लाख 25 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. श्री सिंह के अनुसार कोई काम नहीं हुआ, परंतु पैसे की निकासी हो गयी. इसका खुलासा सूचना के अधिकार के तहत हुआ है. यहां तक कि निविदा निकालने में भी सरकारी दस्तावेज व कार्यालय के कागजातों में हेराफेरी की गयी है. इतनी बड़ी राशि का गबन करना धोखाधड़ी है. इस मामले में कोर्ट ने गुमला थाना को प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है.