माता-पिता के आशीर्वाद का फल है
गुमला : सिसई विधान सभा क्षेत्र के विधायक गीताश्री उरांव के मंत्री बनाये जाने की घोषणा पर जिलेवासी फूले नहीं समा रहे हैं. गीताश्री उरांव सबसे पहले अपने पैतृक गांव लीटा टोली पहुंची, जहां पर अपने पिता स्व कार्तिक उरांव व माता सुमति उरांव के समाधि स्थल पर पहुंच कर पुष्प चढ़ाया. इसके बाद स्व […]
गुमला : सिसई विधान सभा क्षेत्र के विधायक गीताश्री उरांव के मंत्री बनाये जाने की घोषणा पर जिलेवासी फूले नहीं समा रहे हैं. गीताश्री उरांव सबसे पहले अपने पैतृक गांव लीटा टोली पहुंची, जहां पर अपने पिता स्व कार्तिक उरांव व माता सुमति उरांव के समाधि स्थल पर पहुंच कर पुष्प चढ़ाया. इसके बाद स्व कार्तिक उरांव के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही कि मां व पिता के आशीर्वाद से यहां तक पहुंची हूं. मैं उनके बताये हुए मार्ग का अनुकरण करुंगी. गुमला जिले के संबंध में कहा कि गुमला जिला पुलिस प्रशासन के हाथ से निकल गया है. यहां पर मानव जीवन का कोई मूल्य नहीं रह गया है. यहां पर हत्याओं का दौर चल रहा है.
पुलिस इसे रोक पाने में अक्षम साबित हो रही है. बसिया में हाल के दिनों में तीन लोगों की अपराधियों ने हत्या कर सिर काट कर बीच रास्ते में रख दिया था. यह सब दबाव बनाने का काम है. यह एक संवेदनशील जिला के रुप में चि¨ह्न्त हो गया है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. यहां पर समस्या बहुत है.
मंत्री बनने के साथ ही समस्या का निदान करुंगी. यहां पर सड़क नहीं है. सिंचाई के साधन तक नहीं है. गुमला जिले के लिए यह दुर्भाग्य की बात है. इस मौके पर दीप नारायण उरांव, चुमनू उरांव, बॉबी भगत, सुनील उरांव, अमित एक्का, आशिक अंसारी सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे. झारखंड की नवनियुक्त मंत्री गीता श्री उरांव शपथ ग्रहण करने के बाद घाघरा प्रखंड मुख्यालय पहुंची.
घाघरा मुखिया योगेंद्र भगत के नेतृत्व में कांग्रेस, जेएमएम व आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मंत्री को जोरदार तरीके से स्वागत किया. मौके पर विधायक सह मंत्री गीता श्री उरांव ने कहा कि गुमला की बेटी मंत्री बनी है. इसलिए यहां के लोग आशावान हैं. मैं उनकी आकांक्षाओं पर खतरा उतरने का प्रयास करूंगी.
आप लोगों की समस्याएं अविलंब दूर करूंगी. मौके पर मुखिया योगेंद्र भगत ने गुमला जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की. इस मौके पर जिप सदस्य शंभू भगत, लालदेव भगत, मनोज साहू, सतीश प्रसाद, नवल सिंह खेरवार, सुनीता देवी, रवि भूषण साहू, ब्रजेश महापात्र सतीश प्रसाद सहित सैकड़ों महिला–पुरुष समर्थक उपस्थित थे.