कम मजदूरी मिल रही है, रोष

पॉलीटेक्निक कॉलेज के भवन निर्माण के लिए बाहर से लाये गये मजदूर झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने मजदूरों से मुलाकात की गुमला : गुमला के चंदाली में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन पॉलीटेक्निक कॉलेज में कार्यरत मजदूरों को कम मजदूरी मिल रही है. इसका खुलासा तब हुआ, जब झारखंड मजदूर यूनियन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:14 AM
पॉलीटेक्निक कॉलेज के भवन निर्माण के लिए बाहर से लाये गये मजदूर
झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने मजदूरों से मुलाकात की
गुमला : गुमला के चंदाली में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन पॉलीटेक्निक कॉलेज में कार्यरत मजदूरों को कम मजदूरी मिल रही है. इसका खुलासा तब हुआ, जब झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह मंगलवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे. मजदूरों ने कम मजदूरी मिलने की शिकायत श्री सिंह से की थी.
मजदूरों ने बताया कि रेजा व कुली का काम करने वाले मजदूरों का मजदूरी दर 197 रुपये है. लेकिन 197 रुपये की जगह किसी को 160 रुपये तो किसी को 170 रुपये दिया जा रहा है. लेकिन यहां सबसे बड़ी बात यह है कि कॉलेज भवन के निर्माण कार्य में कार्यरत अधिकतर मजदूर बाहर के हैं. हजारीबाग, खगड़िया, कोरबा, छत्तीसगढ़ और रांची जैसे जगहों से मजदूर गुमला में आकर काम कर रहे हैं. जबकि स्थानीय मजदूर बहुत कम हैं. राजेश ने बताया कि बीपी कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य कराया जा रहा है. मजदूरों को कम मजदूरी मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version