Loading election data...

यूपी के ईंट भट्ठा में बंधक है गुमला की बेटी

महिला के पिता ने अहतू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. गुमला : सिसई थानां बोडो अंबाटोली गांव के बंडा उरांव की बेटी द्वारी उरांव को उत्तर प्रदेश के अमला बांझी स्थित ईंट भट्ठा में बंधक बना कर रखा गया है. भट्ठा मालिक ने उसे छोड़ने के एवज में गुमला से मजदूर की मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:29 AM
महिला के पिता ने अहतू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
गुमला : सिसई थानां बोडो अंबाटोली गांव के बंडा उरांव की बेटी द्वारी उरांव को उत्तर प्रदेश के अमला बांझी स्थित ईंट भट्ठा में बंधक बना कर रखा गया है. भट्ठा मालिक ने उसे छोड़ने के एवज में गुमला से मजदूर की मांग की है. मजदूर नहीं देने पर द्वारी को नहीं छोड़ने की धमकी दी है.
इस संबंध में द्वारी के पिता बंडा उरांव ने अहतू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने बांझी के जहिन गुप्ता व उसके बेटे सानु गुप्ता को आरोपी बनाया है. इन दोनों पर द्वारी को बंधक बना कर रखने व उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बंडा ने कहा है कि अगर उसकी बेटी को बंधक से नहीं छुड़ाया गया, तो उसकी हत्या भी कर सकते हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर द्वारी को छुड़ाने के लिए यूसी पुलिस से संपर्क करने में जुट गयी है.
यूपी से पांच मजदूर भाग कर गुमला पहुंचे : बांझी ईंट भट्ठा में गुमला के छह मजदूर कमाने गये थे. काम करने के बाद वे लोग वापस आना चाह रहे थे. परंतु भट्ठा मालिक ने सभी मजदूरों को बंधक बना लिया. इसमें पांच मजदूर किसी प्रकार वहां से भाग कर आ गये. द्वारी उरांव वहां फंस गयी. यूपी से भाकर आये मजदूरों ने ही द्वारी के बंधक होने की जानकारी उसके पिता बंडा उरांव को दी.
फोन करके मजदूर भेजने के लिए कहा : बंडा उरांव ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि द्वारी की आठ वर्ष की बेटी है, जो पढ़ाई कर रही है. कुछ दिन पहले सानु गुप्ता ने मोबाइल नंबर 9532545454 से द्वारी की बहन लोहरदगा निवासी मुनी उरांव के पड़ोसी बिरिया उरांव के मोबाइल नंबर 8084623789 में फोन किया था. उस समय सानु ने द्वारी से बात कराया था. द्वारी ने कहा था कि उसे बंधक बना कर रखा गया है. इसके बाद बिरिया ने सानु से बात किया. तो सानु ने कहा कि पहले ईंट भट्ठा में काम करने के लिए ओर मजदूर भेजो, तभी उसे छोड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version