गुमला : गुमला शहरी क्षेत्र में अलग से सदर थाना व मुफ्फसिल थाना की स्थापना की मांग चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की है. वहीं पुलिस बल की कमी को दूर करने, शहरी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए शहर में जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम में चेंबर ने उठाया है.
बुधवार को एसपी कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीजीपी राजीव कुमार ने गुमला चेंबर व पुलिस अधिकारियों से समस्याओं की जानकारी ली.
चेंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि गुमला में पुलिस बल की कमी है. पुलिस गश्ती में भी परेशानी होती है. इसलिए पर्याप्त मात्र में पुलिस बल गुमला को दिया जाये. पुलिस व आमजनता के बीच तालमेल के साथ काम करने के लिए हर महीने पुलिस पब्लिक कमेटी की बैठक हो. सदर थाना में आज की स्थिति ऐसी है कि कोई अपनी समस्या लेकर नहीं जाता है. इसलिए जब आम जनता थाना पहुंचे तो उनसे मित्रवत व्यवहार हो. गुमला थाना में स्वागत कक्ष बनाया जाये.
गुमला में आये दिन ट्रैफिक की समस्या से लोग परेशान है. बाइपास सड़क बने और ट्रैफिक पुलिस को दुरुस्त किया जाये. अपराध नियंत्रण के लिए चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये. अत्यंत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस पिकेट की स्थापना हो. मौके पर एसडीपीओ मोहम्मद अरशी, डीएसपी कैलाश करमाली, इंस्पेक्टर तेजनारायण सिंह, चेंबर अध्यक्ष मोहम्मद सब्बू, सचिव हिमांशु केशरी, पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल, अमित पोद्दार सहित कई लोग थे.