profilePicture

तेली महाजतरा 14 से, मुख्यमंत्री आयेंगे

14 फरवरी को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कार्यक्रम होगा गुमला : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला द्वारा 14 फरवरी को पीएइ स्टेडियम टू में तेली महाजतरा सह सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा. मौके पर समाज द्वारा गरीब, असहाय व अनाथ 26 लड़की व लड़का का विवाह होगा. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जागरूकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 11:49 AM
14 फरवरी को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कार्यक्रम होगा
गुमला : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला द्वारा 14 फरवरी को पीएइ स्टेडियम टू में तेली महाजतरा सह सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा. मौके पर समाज द्वारा गरीब, असहाय व अनाथ 26 लड़की व लड़का का विवाह होगा.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जागरूकता लाने के लिए 30 स्टॉल लगाया जायेगा. जिसमें समाज द्वारा किये गये कार्यों की प्रदर्शनी के अलावा स्वच्छता, शिक्षा, रोजगार व विकास कार्यों को प्रस्तुत किया जायेगा. महाजतरा को सफल बनाने के लिए तेली समाज के लोग जुट गये हैं. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के कई मंत्री, सांसद व विधायक भाग लेंगे. तेली समाज के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर कुमार साहू ने कहा कि जतरा की पूरी तैयारी हो गयी है.
स्टेडियम में भव्य मंच बनाया गया है. मौके पर छोटानागपुर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक विवाह से होगा. सुबह नौ बजे विवाह होगा. वहीं 12.30 बजे महाजतरा का उदघाटन किया जायेगा.
महाजतरा में इनकी उपस्थिति रहेगी : महाजतरा का उद्घाटन गुजरात के सामाजिक कार्यकर्ता सोमभाई मोदी करेंगे. वहीं मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे.
विशिष्ठ अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, स्पीकर दिनेश उरांव, गुमला विधायक शिवशंकर उरांव, विधायक विमला प्रधान, छत्तीसगढ़ के विधायक चुन्नीलाल साहू, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ममता साहू, विधायक ढुलू महतो, विधायक निर्मला देवी, पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू, रांची के डॉक्टर भुवनेश्वर अनुज, केंद्रीय अध्यक्ष बलीराम साहू, सामाजिक कार्यकर्ता साबी देवी उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version