चौकी मांगने गये बेटे की हत्या

पिता व छोटे भाई ने मिल कर की हत्या... मृतक की पत्नी ने ससुर व देवर पर की हत्या की प्राथमिकी पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के चिंतामनकुरा डोभाटोली निवासी लच्छू उरांव उर्फ बुतरू (26) की उसके ही पिता झगरू उरांव व भाई कलुवा उरांव ने टांगी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:45 AM

पिता व छोटे भाई ने मिल कर की हत्या

मृतक की पत्नी ने ससुर व देवर पर की हत्या की प्राथमिकी

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया

बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के चिंतामनकुरा डोभाटोली निवासी लच्छू उरांव उर्फ बुतरू (26) की उसके ही पिता झगरू उरांव व भाई कलुवा उरांव ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार की शाम की है. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह को शव बरामद किया. मृतक की पत्नी बासमती उरांव ने थाने में अपने ससुर झगरू व देवर कलुवा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी पिता झगरू उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार दिन के एक बजे लच्छू अपने पिता झगरू व भाई कलुवा के घर में रखे लकड़ी का चौकी मांगने गया था. तभी बाप बेटे में विवाद हो गया. शुरू में कहा सुनी हुई. लच्छू ने चौकी रख लेने की बात कहते हुए घर से निकल कर जाने लगा. तभी झगरू व कलुवा लच्छू को पकड़ कर पीटने लगे. फिर टांगी से काट दिया. लच्छू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे शाम को रेफरल अस्पताल सिसई लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

बासमती ने कहा कि लच्छू अक्सर अपनी मां महलीन उरांव का पक्ष लेता था. इस कारण उसके पिता व छोटा भाई उससे नाराज थे. लच्छू की मौत के बाद तीन बच्चों की परवरिश की चिंता है.