मोबाइल टावर चोरों के निशाने पर
एयरटेल के बाद रिलायंस व वोडाफोन के टावर से बैटरी की चोरीपालकोट. गुमला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया मोबाइल टावर चोरों के निशाने पर है. दो दिन के अंदर चोरों ने तीन मोबाइल टावर से बैटरी व अन्य सामान की चोरी की है. लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है. बैटरी की चोरी होने […]
एयरटेल के बाद रिलायंस व वोडाफोन के टावर से बैटरी की चोरीपालकोट. गुमला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया मोबाइल टावर चोरों के निशाने पर है. दो दिन के अंदर चोरों ने तीन मोबाइल टावर से बैटरी व अन्य सामान की चोरी की है. लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है. बैटरी की चोरी होने के बाद रायडीह व पालकोट इलाके में एयरटेल, रिलायंस व वोडाफोन का टावर ठप हो गया है. मंगलवार की रात को चोरों ने पालकोट थाना क्षेत्र के करौंदाबेड़ा के समीप लगाये गये रिलायंस व वोडाफोन के टावर की बैटरी व अन्य सामान की चोरी कर ली. संचालक संदीप साहू के अनुसार एक लाख 26 हजार रुपये के सामान की चोरी हुई. इस संबंध में थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसी टावर में इससे पहले 25 जून 2014 को भी चोरी हुई थी. चोरों ने संदीप पर गोली भी चलायी थी. वह बाल-बाल बच गया था. सोमवार को चोरों ने रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम में लगे एयरटेल मोबाइल की बैटरी की भी चोरी कर ली है.