शेड का निर्माण 10 दिन में पूरा करें : एसडीओ
18 गुम 23 में बैठक में अधिकारी व कर्मचारीप्रतिनिधि, बसिया प्रखंड कार्यालय के मनरेगा सभागार में प्रखंड में संचालित मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ अनिल तिर्की ने की. पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए एसडीओ ने वर्ष 2014- 15 में स्वीकृत कुल 374 योजनाओं पर चर्चा की गयी. जिसमें कुल 41 पथ […]
18 गुम 23 में बैठक में अधिकारी व कर्मचारीप्रतिनिधि, बसिया प्रखंड कार्यालय के मनरेगा सभागार में प्रखंड में संचालित मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ अनिल तिर्की ने की. पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए एसडीओ ने वर्ष 2014- 15 में स्वीकृत कुल 374 योजनाओं पर चर्चा की गयी. जिसमें कुल 41 पथ निर्माण को छोड़ कर बाकी शेष योजनाओं के क्रियान्वयन की शुरूआत शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. बैठक में योजनाओं में मुर्गी पालन शेड 76, बकरी पालन शेड 80 को 10 दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं 165 स्वीकृत कूप निर्माण को अगले मंगलवार तक प्रारंभ करने की बातें कही. बैठक में प्रत्येक गुरुवार को रोजगार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. जिसमें किसी एक पंचायत में प्रखंड स्तरीय गठित टीम शामिल होगी. बैठक में आधार कार्ड का शत प्रतिशत एमआइएस करने, जो मजदूर योजना के कार्य नहीं करते है, उनका जॉब कार्ड रद्द करने, सभी मुखिया व पंचायत सेवकों को अपना-अपना डिजिटल हस्ताक्षर बनाने का निर्देश दिया गया. वहीं पंचायत राज के तहत सभी पंचायत को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रत्येक मंगलवार को होने वाले साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता एसडीओ को करने का निर्णय लिया गया. साथ ही बसिया प्रखंड का वरीय मनरेगा प्रभारी मनोनीत किया गया. मौके पर प्रमुख ओरयानी बाड़ा, बीडीओ रवि प्रकाश, सीओ एस टोप्पो, उप प्रमुख विनोदनी देवी, अशोक झा, सभी रोजगार सेवक, मुखिया व पंचायत सेवक उपस्थित थे.