वाउचर को बीडीओ ने जब्त किया
बसिया. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में टीन होल्डर परचून दुकानदारों का गोरखधंधा बेखौफ जारी है. जिसका खुलासा बाल विकास परियोजना कार्यालय से बीडीओ रवि प्रकाश के जब्त किये गये लगभग 200 वाउचरों की जांच करने पर प्रकाश में आया. जिसमें अग्रिम तिथि पर जारी किये गये वाउचर शामिल हैं. वाउचर 26 फरवरी […]
बसिया. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में टीन होल्डर परचून दुकानदारों का गोरखधंधा बेखौफ जारी है. जिसका खुलासा बाल विकास परियोजना कार्यालय से बीडीओ रवि प्रकाश के जब्त किये गये लगभग 200 वाउचरों की जांच करने पर प्रकाश में आया. जिसमें अग्रिम तिथि पर जारी किये गये वाउचर शामिल हैं. वाउचर 26 फरवरी से 26 मार्च तक काटे गये हैं. इन टीन होल्डर परचून दुकानदारों की मिलीभगत से आंगनबाड़ी सेविकाएं, पर्यवेक्षिकाओं द्वारा गर्भवती व धातृ माताओं के बीच बांटे जानेवाले पोषाहार व बच्चे की राशि गबन करने की साजिश की गयी है. इस धंधे में बसिया, लसिया, सिसई, कुम्हारी, लोंगा, कोनवीर आदि गांवों के लगभग कुल दस टीन होल्डर दुकानदार शामिल हैं. इस खेल में अस्फाक अहमद किराना स्टोर सहपुर लसिया, अंकित स्टोर बसिया, नेहा स्टोर थाना रोड सिसई, राजेश स्टोर लसिया, अमित स्टोर लोंगा, राकेश साहू कोनवीर, सखीचंद साहू कुम्हारी, सृष्टि सेल लोंगा, अजय स्टोर कुम्हारी शामिल हैं. इस संबंध बीडीओ रवि प्रकाश ने एसडीओ बसिया व डीसी गुमला को पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश देने की मांग की है. इस संबंध में सीडीपीओ प्रेमलता कुमारी से पूछने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.