बकरी शेड बनाने में अनियमितता

सोपो गांव में लगे जनता दरबार में खुला मामला. लाभुकों ने कहा बकरी शेड नहीं बना है. पैसा निकल गया. इंदिरा आवास, बीपीएल, वृद्धा पेंशन का आवेदन जमा किया.प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित उपरखटंगा पंचायत के सोपो गांव में बुधवार को प्रखंड प्रशासन ने जनता दरबार लगाया. मौके पर आसपास के सैंकड़ों फरियादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:04 PM

सोपो गांव में लगे जनता दरबार में खुला मामला. लाभुकों ने कहा बकरी शेड नहीं बना है. पैसा निकल गया. इंदिरा आवास, बीपीएल, वृद्धा पेंशन का आवेदन जमा किया.प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित उपरखटंगा पंचायत के सोपो गांव में बुधवार को प्रखंड प्रशासन ने जनता दरबार लगाया. मौके पर आसपास के सैंकड़ों फरियादी पहुंचे. कुछ लाभुकों ने बकरी शेड नहीं बनने की शिकायत की. जांच में पता चला कि किसी भी लाभुक का बकरी शेड नहीं बना है. परंतु पैसों की निकासी कर ली गयी है. गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद जनता दरबार की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने सभी लाभुकों को दो दिन के अंदर प्रखंड कार्यालय बुलाया है. जिससे सभी लाभुकों से लिखित कंपलेन लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके. बीडीओ ने कहा है कि गड़बड़ी में शामिल हर लोग नपेंगे. मौके पर गांव के लोगों ने बीपीएल नंबर, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा से योजना, सड़क, पानी व अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. कई लोगों ने व्यक्तिगत समस्या से भी अवगत कराया. समस्या सुनने के बाद बीडीओ ने कहा कि प्रशासन आपके लिए है. आप जो समस्या रख रहे हैं, उसे प्राथमिकता के तौर पर दूर किया जायेगा. आप ईमानदारी पूर्वक अपनी बात रखें. कार्यक्रम में सीओ समीर कच्छप, बीपीओ रूपाली कुमारी, प्रमुख यशोदा देवी, उपप्रमुख आभाष टोप्पो, करमचंद भगत सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version