प्रशिक्षण से व्यक्ति निपुण होता है
गुमला : कृषि विज्ञान केंद्र व विकास भारती बिशुनपुर द्वारा जिला स्कूल परिसर में महिला किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए कृषि की नयी नयी तकनीक की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उन्होंने बताया कि केंचुआ खाद, बकरी […]
गुमला : कृषि विज्ञान केंद्र व विकास भारती बिशुनपुर द्वारा जिला स्कूल परिसर में महिला किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए कृषि की नयी नयी तकनीक की जानकारी विस्तार पूर्वक दी.
उन्होंने बताया कि केंचुआ खाद, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, हॉरलिक्स बनाना, लिज्जत पापड़ बना कर महिला स्वावलंबी बन सकतीं हैं. श्री कुमार ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह का गठन कर सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की.
मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुनील कुमार ने उपस्थित महिलाओं को कम्युनिटी बना कर, नर्सरी ग्रुप बना कर, सब्जी पौधशाला उगा कर, बाजार में उचित मूल्य में बेच कर आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. बताया कि उन्नत किस्म के फलदार पौधा का नर्सरी तैयार कर महिलाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकती हैं.
मौके पर आरएसजीटीआइ के अधिकारी अलेक्जेंडर मिंज ने कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. इसके लिए श्री मिंज ने महिला मंडल का गठन करने की अपील की.
मौके पर केंद्र की वैज्ञानिक निशा तिवारी ने भी महिलाओं को जैम,जेली बना कर घर बैठे स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर शीला सिंह सहित कुल 30 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी सहभागिता दी.