गुमला को रेल लाइन से जोड़ने की मांग
गुमला. जिप सदस्य सह ग्राम स्वराज संघर्ष मंच के संयोजक हंदू भगत ने सांसद सह राज्यमंत्री सुदर्शन भगत से 26 फरवरी को पारित होनेवाले रेल बजट में लोहरदगा भाया गुमला कोरबा रेल लाइन को शामिल कराने की मांग की है. कहा है कि गुमला की जनता लंबे समय से रेल लाइन से जोड़े जाने की […]
गुमला. जिप सदस्य सह ग्राम स्वराज संघर्ष मंच के संयोजक हंदू भगत ने सांसद सह राज्यमंत्री सुदर्शन भगत से 26 फरवरी को पारित होनेवाले रेल बजट में लोहरदगा भाया गुमला कोरबा रेल लाइन को शामिल कराने की मांग की है. कहा है कि गुमला की जनता लंबे समय से रेल लाइन से जोड़े जाने की मांग कर रही है. गत लोकसभा चुनाव में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने गुमला को रेल लाइन से जोड़ने का वादा किया था. इधर श्री भगत लोहरदगा लोस क्षेत्र के दोबारा सांसद बने हैं. साथ ही वे राज्यमंत्री भी हैं. लोस चुनाव से पूर्व श्री भगत ने भी चुनाव जीतने के बाद प्राथमिकता के आधार पर गुमला को रेल लाइन से जोड़ने का वादा किया था. श्री भगत को अब गुमलावासियों की मांग पूरा करनी चाहिए.