अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क जाम
सिसई. रवि ताम्रकार हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में भदौली के ग्रामीण 20 फरवरी को एनएच 23 में सड़क जाम कर आंदोलन करेंगे. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 22 दिसंबर की शाम अपराधियों ने रवि ताम्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में ग्रामीणों ने राज्य के […]
सिसई. रवि ताम्रकार हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में भदौली के ग्रामीण 20 फरवरी को एनएच 23 में सड़क जाम कर आंदोलन करेंगे. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 22 दिसंबर की शाम अपराधियों ने रवि ताम्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में ग्रामीणों ने राज्य के सीएम रघुवर दास, स्पीकर दिनेश उरांव, पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक, थाना प्रभारी सिसई, अंचलाधिकारी व बीडीओ को लिखित रूप से आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा है कि हत्याकांड के दो माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक हत्यारा सतन उरांव व जुले उरांव की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एनएच 23 जाम किया जायेगा.