गोली लगने से महिला घायल, रिम्स रेफर
कामडारा. कोंसा बरटोली निवासी मोनिका केरकेट्टा (40) गोली लगने से घायल हो गयी. मोनिका के पैर में गोली लगी है. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. गोली किसने चलायी, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. कामडारा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]
कामडारा. कोंसा बरटोली निवासी मोनिका केरकेट्टा (40) गोली लगने से घायल हो गयी. मोनिका के पैर में गोली लगी है. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. गोली किसने चलायी, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. कामडारा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार मोनिका गुरुवार को कोंसा जंगल लकड़ी लाने गयी थी. जंगल में एक स्थान पर लकड़ी इकट्ठा की और लकडि़यों को बांध कर उठा रही थी. तब उसके पैर में गोली लगी. पैर में गोली लगने के कारण वह वहीं पास गिर पड़ी. इसके कुछ देर बाद गांव के आनंद केरकेट्टा व जसिंता केरकेट्टा उस ओर से गुजरे तो घायल मोनिका को देखें और उठा कर घर ले आये.