:4::: गरीबों व भूखों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य : डीसी
21 गुम 18 में शिविर में लोगों से बात करते डीसी.घाघरा. श्री सर्वेश्वरी समूह घाघरा के तत्वावधान में आदर के भंडारटोली में शनिवार को आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का उदघाटन गुमला डीसी गौरी शंकर मिंज व सीआरपीएफ के कमाडेंट रविंद्र भगत ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में गरीबों को भोजन व वस्त्र दिया […]
21 गुम 18 में शिविर में लोगों से बात करते डीसी.घाघरा. श्री सर्वेश्वरी समूह घाघरा के तत्वावधान में आदर के भंडारटोली में शनिवार को आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का उदघाटन गुमला डीसी गौरी शंकर मिंज व सीआरपीएफ के कमाडेंट रविंद्र भगत ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में गरीबों को भोजन व वस्त्र दिया गया. साथ ही नि:शुल्क चिकित्सीय जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया. डॉ शिवकुमार साहू, डॉ मुकेश कुमार, डॉ आशीष तामले, महिला चिकित्सक मृणाली, डॉ जीतेंद्र, डॉ रामानुजन व डॉ रामशंकर प्रसाद ने मरीजों की जांच की. मौके पर डीसी ने कहा कि नर में नारायण का वास होता है. गरीबों व भूखों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है. श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम की डीसी ने सराहना करते हुए कहा कि समूह बेहतर काम कर रहा है. इस अवसर पर कुमार रवि, नंदलाल साहू, जगलाल साहू, मोतीलाल साहू, विवेक कुमार, नंदी भगत, राजीव उरांव, पवन कुमार साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.