लोहरा समाज की मजबूती पर चर्चा

लोहरा समाज की सामूहिक वनभोज 15 मार्च को.21 गुम 21 में बैठक करते समाज के लोगप्रतिनिधि, रायडीहआदिवासी लोहरा समाज की बैठक शनिवार को बाजार टांड़ में हुई. अध्यक्षता मंगल इंदवार ने की. बैठक में सर्वसम्मति से 15 मार्च को सामूहिक वनभोज कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सहयोग के तौर पर प्रत्येक व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:03 PM

लोहरा समाज की सामूहिक वनभोज 15 मार्च को.21 गुम 21 में बैठक करते समाज के लोगप्रतिनिधि, रायडीहआदिवासी लोहरा समाज की बैठक शनिवार को बाजार टांड़ में हुई. अध्यक्षता मंगल इंदवार ने की. बैठक में सर्वसम्मति से 15 मार्च को सामूहिक वनभोज कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सहयोग के तौर पर प्रत्येक व्यक्ति से 101 रुपये लेने का निर्णय लिया गया. वहीं समाज की मजबूती के लिए सभी से मिल कर चलने की अपील की गयी. वक्ताओं ने कहा कि समाज के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में विलंब हो रहा है. इसके समाधान के लिए समाज द्वारा पहल करने का निर्णय लिया गया. अगर अंचल कार्यालय द्वारा इसमें अड़चन डाला जाता है, तो इसके लिए आंदोलन करने की बात कही गयी. मंगल इंदवार ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम एकजुट होकर चलें. कोई भी समस्या है, उसे रखें. जिससे समाज की बेहतरी के लिए समस्या को दूर कर सकें. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष भवानी लोहरा, बिरसाय लोहरा, समल लोहरा, मुनी देवी, सुकरी देवी, मोगली देवी, जीतराम लोहरा, जगदीश लोहरा, तेतरू लोहरा, अजीत लोहरा, रामू लोहरा, प्रदीप लोहरा, ललकू लोहरा, सुखराम लोहरा, मनोज लोहरा, जग्गू लोहरा सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version