छात्रों ने बीमारियों का आंकड़ा जुटाया
गुमला. एनएसएस के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिनी विशेष शिविर के चौथे दिन शनिवार को गुमला प्रखंड के ठुठाटोली में शिविर लगा कर गांव के सभी घरों के लोगों का विभिन्न प्रकार के बीमारियों से जुड़ी समस्याओं से संबंधित आंकड़ा तालिकाकरण किया गया. इसके बाद आठ समूहों में विभाजित स्वयं […]
गुमला. एनएसएस के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिनी विशेष शिविर के चौथे दिन शनिवार को गुमला प्रखंड के ठुठाटोली में शिविर लगा कर गांव के सभी घरों के लोगों का विभिन्न प्रकार के बीमारियों से जुड़ी समस्याओं से संबंधित आंकड़ा तालिकाकरण किया गया. इसके बाद आठ समूहों में विभाजित स्वयं सेवक के आंकड़ों की समीक्षा की गयी. जिसमें बताया गया कि गांव के अधिकांश लोग जोड़ एवं हड्डी के दर्द से ग्रसित हैं. साथ ही गांव में सार्वजनिक सफाई के प्रति ग्रामीण सजग नहीं है. विभिन्न स्थानों पर जलजमाव की भी समस्या है. जिससे गंभीर रोग फैलने की आशंका है और इसका निराकरण जरूरी है. कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ जेपी सांगा व आइसीटीसी के सलाहकार युगांत कुमार दूबे ने गांव के ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के रोगों के बारे में जानकारी दी और निराकरण के उपाय बताया. मौके पर भरतचंद्र दास, राजेश उरांव, प्रवीण निशांत केरकेट्टा, स्वयंसेवक शांति, पिंकी, संगीता, सुषमा, रीना, पूनम, पल्लवी, बरखा, दीक्षा, रीता, सुजाता, कृतिका, खुशबू, बसंती, अरुणा, मंजू, शिल्पा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.