Advertisement
100 माओवादियों के साथ अरविंद जी घिरे, मुठभेड़ में तीन माओवादी मरे, जंगल में दफनाया
पहले दिन के मुठभेड़ में तीन माओवादी मरे. जंगल में दफनाया गया. बिशुनपुर के औरापाट व चापीपाट में अभी भी पुलिस जमी हुई है. दुजर्य पासवान, गुमला बिशुनपुर के औरापाट व चापीपाट जंगल में भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता अरविंद जी के घिरने की सूचना है. 90 से 100 नक्सली भी घिरे हुए […]
पहले दिन के मुठभेड़ में तीन माओवादी मरे. जंगल में दफनाया गया.
बिशुनपुर के औरापाट व चापीपाट में अभी भी पुलिस जमी हुई है.
दुजर्य पासवान, गुमला
बिशुनपुर के औरापाट व चापीपाट जंगल में भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता अरविंद जी के घिरने की सूचना है. 90 से 100 नक्सली भी घिरे हुए हैं. सीआरपीएफ कोबरा 209 बटालियन माओवादियों की घेराबंदी कर आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. पहले दिन नुकसान सहने के बाद माओवादी भी सेफ जोन में ठहरे हुए हैं. पुलिस द्वारा जंगलों व आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाने के कारण उन्हें जंगल से निकलने में दिक्कत हो रही है.
सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक परेशानी दस्ते को खाने-पीने की हो रही है. क्योंकि शुक्रवार को पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ के बाद अरविंद को अपना सारा सामान छोड़ कर भागना पड़ा था. अब वे लोग जंगल में ही ठहरे हुए हैं. सूचना यह भी मिली है कि अरविंद जी के फंसने के बाद गुमला जोन के माओवादी उसके पास खाना पहुंचाने व उन्हें क्षेत्र से सुरक्षित निकालने की तैयारी में जुट गये हैं. अभी जो स्थिति है, कभी भी इलाके में पुन: मुठभेड़ हो सकती है.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन के मुठभेड़ में तीन माओवादी सदस्य मारे गये हैं. जिन्हें उसी जंगल में उसके साथियों द्वारा दफना दिया गया है. वहीं दो माओवादियों के गोली लगने से वे घायल हुए हैं. वे गारू क्षेत्र के बताये जा रहे हैं. वहीं मुठभेड़ को लेकर अभी तक किसी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस इलाके में मुठभेड़ हुआ है. वह बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के गुरदरी थाना में आता है. इसलिए गुरदरी थाने में मुठभेड़ की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
ट्रैक्टर में सामान लाद कर थाना पहुंचाया
शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद माओवादियों से जब्त घोड़ा व सामान को पुलिस ने ट्रैक्टर में लाद कर थाने तक लाया. सामानों को स्वयं पुलिस के जवानों ने ट्रैक्टर में लादा. इसके बाद किसी प्रकार जंगल से निकाल कर थाने तक लाया गया.
विस्फोटक को नष्ट किये
नक्सलियों के पास से बरामद तबाही के सामान को पुलिस ने जंगल में ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया. नष्ट करने के दौरान जंगल में आग उठने लगी थी. वहीं एक बम उड़ क र चापीपाट जंगल में स्थित एक घर के समीप गिरा. जहां जोरदार धमाका हुआ. उस समय घर पर कोई नहीं थे. इस कारण कोई हादसा नहीं हुआ.
पुलिस व सीआरपीएफ के जवान अभी भी इलाके में जमे हुए हैं. लगातार पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कल जो मुठभेड़ हुई, वह पहले फेज का अभियान था. अभी अभियान जारी रहेगा.
मोहम्मद अरशी, एसडीपीओ, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement