:4:::: अपाहिज पति ने पत्नी की हत्या की
22 गुम 16 में घटना की जानकारी देते परिजन.चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के केनवा बारडीह गांव निवासी मनसू कोरवा ने अपनी पत्नी पुनिया कोरवाइन (55) की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मनसू फरार है. वह एक पैर से अपाहिज है. उसने पत्नी की हत्या क्यों की, इसका पता नहीं चला है. घटना शनिवार […]
22 गुम 16 में घटना की जानकारी देते परिजन.चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के केनवा बारडीह गांव निवासी मनसू कोरवा ने अपनी पत्नी पुनिया कोरवाइन (55) की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मनसू फरार है. वह एक पैर से अपाहिज है. उसने पत्नी की हत्या क्यों की, इसका पता नहीं चला है. घटना शनिवार दिन के 12 बजे की है. परंतु गांव के लोगों ने देर शाम को शव को घर में देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस रविवार की सुबह शव को बरामद किया. मृतका की भतीजी मुनियो कोरवाइन ने बताया कि घर में पति-पत्नी दोनों रहते थे. घटना के बाद आसपास के लोग भी खेत गये थे. शाम को जब लोग पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला देख कर अंदर घुसे. पुनिया मृत पड़ी थी, परंतु उसका पति घर पर नहीं था. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार लाठी-डंडा से पीट कर महिला की हत्या की गयी है.