गुमला ने सिमडेगा व गढ़वा ने रामगढ़ को हराया
राज्य स्तरीय सीनियर डीविजन क्रिकेट लीग मैच22 गुम 24 में विजेता टीम के खिलाड़ी.गुमला. गुमला के पीएइ स्टेडियम में रविवार को राज्य स्तरीय सीनियर डीविजन क्रिकेट लीग मैच हुआ. गुमला ने सिमडेगा को 59 रन व गढ़वा ने रामगढ़ को 148 रन से हराया. इसमें गुमला के शिभांशु व गढ़वा के मनीष कुमार को मैन […]
राज्य स्तरीय सीनियर डीविजन क्रिकेट लीग मैच22 गुम 24 में विजेता टीम के खिलाड़ी.गुमला. गुमला के पीएइ स्टेडियम में रविवार को राज्य स्तरीय सीनियर डीविजन क्रिकेट लीग मैच हुआ. गुमला ने सिमडेगा को 59 रन व गढ़वा ने रामगढ़ को 148 रन से हराया. इसमें गुमला के शिभांशु व गढ़वा के मनीष कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. पहले मैच में गुमला ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी की. 45.1 ओवर में पूरे विकेट खोकर 231 रन बनाये. इसमें हितेंद्र यादव ने 42, आदित्य राज ने 41, जयंत सिंह ने 40 व शिभांशु ने नाबाद 15 रन बनाये. सिमडेगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनोज ने तीन, जमाल व चेतन ने दो दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी सिमडेग की टीम 172 रन पर सिमट गयी. गुमला की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिभांशु ने पांच पिकेट लिये. दूसरे मैच में गढ़वा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 253 रन बनाये. इसमें मनीष कुमार ने 96, अंकित राज ने 49, गौरव रावत ने 23 रन बनाया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी रामगढ़ की टीम 22.2 ओवर में 105 रन पर सिमट गयी.