पोलियो को जड़ से मिटायें
गुमला : सदर अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि डीडीसी अंजनी कुमार व स्वास्थ्य विभाग रांची के निदेशक डॉ एसएस लाल थे. डीडीसी ने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए अभियान की शुरुआत की गयी थी. आज पोलियो पूरी तरह खत्म हो चुका […]
गुमला : सदर अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि डीडीसी अंजनी कुमार व स्वास्थ्य विभाग रांची के निदेशक डॉ एसएस लाल थे. डीडीसी ने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए अभियान की शुरुआत की गयी थी.
आज पोलियो पूरी तरह खत्म हो चुका है. परंतु यह जमीनी स्तर पर खत्म करने के लिए इस अभियान को अभी चलाया जा रहा है. कहा कि इस वर्ष सरकार का लक्ष्य है कि पोलियो को भारत से पूरी तरह खत्म किया जाये. इसी निमित सरकार द्वारा इसे अभियान बना कर चलाया जा रहा है. सीएस डॉ एलएनीपी बाड़ा ने कहा कि द्वितीय चरण के अभियान में जिले का लक्ष्य एक लाख 52 हजार 534 निर्धारित किया गया है.
अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 965 बूथ बनाये गये हैं. दो हजार 720 स्वास्थ्यकर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मौके पर नपं अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, अशोक कुमार लाल, कैलाश राम, डीपीएम विजय कुमार, डीएएम प्रमोद कुमार, डॉ हेमंत कुमार, डॉ सुगेंद्र साय, डॉ सौरभ प्रसाद, डॉ आरपी खलखो, डॉ आनंद किशोर उरांव, डॉ अमित टोप्पो, एसीएमओ डॉ जेपी सांगा, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, उमा शंकर सिंह, सुनील कुमार, प्रह्वाद कुमार, आदित्य कुमार, अमर कुमार, वार्ड पार्षद योगेंद्र प्रसाद, कृष्णा राम, तरनिका कच्छप, सुभाषिनी चंद्रिका, गजेंद्र नायक, प्रकाश खाखा उपस्थित थे.