भाईचारे व एकता का संदेश लेकर आती है ईद
गुमला : गुमला जिले में ईद–उल–फितर पर्व आपसी भाईचारगी व हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर विभिन्न मसजिदों व इदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. लोग एक दूसरे के गले मिल व हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी. विभिन्न मसजिदों में नमाज खत्म होने के बाद बाहर निकलते ही एक दूसरे के […]
गुमला : गुमला जिले में ईद–उल–फितर पर्व आपसी भाईचारगी व हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर विभिन्न मसजिदों व इदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. लोग एक दूसरे के गले मिल व हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी. विभिन्न मसजिदों में नमाज खत्म होने के बाद बाहर निकलते ही एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए देखे गये.
अमीरी–गरीबी, उंच–नीच का भेदभाव मिटाकर लोग एक दूसरे को अपने सीने से लगाया. हालांकि गुमला में दिन भर बूंदाबांदी बारिश हुई. बावजूद इसके लोग एक दूसरे की खुशी में शरीक हुए और बधाईयां दी. प्रात: 7.45 बजे से रजा–ए–हबीब मस्जिद में पहली नमाज के साथ ही ईद का मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया. जो देर रात तक चलता रहा. शुक्रवार की सुबह सात बजे से ही नमाज पढ़ने के लिए सभी मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों की भीड़ जमा होने लगी थी.
बारिश के मौसम को देखते हुए सिसई रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज की व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसलिए नमाज पढ़ने वाले लोगों को नमाज अदा करने में थोड़ी परेशानी हुई. अन्य सभी मस्जिदों में पहली नमाज खत्म होने के बाद लाइन में लगे दूसरे अन्य लोगों ने ईद की नमाज अदा की.
* इन मसजिदों में नमाज अदा की गयी
अल्लाह ताल्ला की इबादत में शुक्रवार को गुमला जिले में लाखों सिर सजदे में झुके. शुक्रवार को पहली नमाज प्रात: 7.45 बजे से रजा–ए–हबीब मस्जिद में सैय्यद मौलाना अख्तर कादरी साहब किबला ने नमाज पढाया. इसके बाद प्रात: 8.30 बजे गौस नगर स्थित कादरिया मसजिद में मौलाना कासिद रजा साहब किबला, प्रात: नौ बजे बाजारटांड स्थित गौसिया मोती मस्जिद में हाफिज नेजाम साहब किबला, प्रात: 9.30 बजे थाना रोड स्थित जामा मसजिद में हजरत मौलाना अहमद अली मिस्वाही साहब तथा दूसरी नमाज इसी मस्जिद में 10.15 बजे हाफिज ज्याउल हक साहब द्वारा पढ़ाया गया. इसके अलावा मदीना मसजिद, मक्का मसजिद सहित गुमला के अन्य सभी मस्जिदों में ईद–उल–फितर का नमाज पढ़ा गया.
* ईद यानि खुशियों की सौगात
मो मजहर हुसैन, मो शफीक अंसारी, मो अजमुद्दी अंसारी, मो इम्तियाज, मो जावेद, मो जाबीर हवारी , मो जलील खान, हाजी मो नूर मिस्त्री आदि लोगों ने कहा कि आज ईद है. यानी खुशियों की सौगात का दिन है. रमजान में एक माह के कठिन परीक्षा में पास होने के बाद ईद के दिन खुशियों में साराबोर हो जाना स्वभाविक है. सभी अदावतें, रंजिशे, अनबन, मतभेद व मनभेद को भुलाकर दोस्त और दुश्मन से गले लगने का दिन है.
* विभिन्न स्थानों पर हुआ इफ्तार पार्टी
ईद पर्व के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया. जिसमें सैकडों की संख्या में लोग शरीक हुए. एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और सेवाईयां, शीर खुरमें, फल सहित विभिन्न पकवानों का लुत्फ उठाया. स्पोर्टस एकाडेमी गुमला द्वारा भी थाना रोड में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जुन्नू रैन ने जिले के अधिकारियों सहित सभी धर्मो के लोगों को आमंत्रित किया था.