महुवाटोली में लगा नया ट्रांसफारमर
भरनो. करौंदाजोर पंचायत के महुवाटोली ग्राम में भाजपा की पहल पर नया ट्रांसफारमर लगाया गया. उल्लेखनीय है कि महुवाटोली का ट्रांसफारमर दो साल से जला पड़ा हुआ था. गांव में नया ट्रांसफारमर लगने से खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आभार प्रकट किया है. मौके पर अनिल गुप्ता, मनोज वर्मा, बलदेव […]
भरनो. करौंदाजोर पंचायत के महुवाटोली ग्राम में भाजपा की पहल पर नया ट्रांसफारमर लगाया गया. उल्लेखनीय है कि महुवाटोली का ट्रांसफारमर दो साल से जला पड़ा हुआ था. गांव में नया ट्रांसफारमर लगने से खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आभार प्रकट किया है. मौके पर अनिल गुप्ता, मनोज वर्मा, बलदेव साहू, किशोर साहू, हरिशंकर साही, मुन्ना शाही सहित कई भाजपाई उपस्थित थे.