जारी. थाना क्षेत्र के भिखमपुर महुआटोली में तीन जंगली हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. गांव के अलफ्रेड तिर्की, प्रकाश तिर्की व फ्रेडरिक तिर्की के खेत में लगे गेहूं, मटर, गोभी खा गये. इसके बाद पैरों से रौंद कर पूरे फसल को बरबाद कर दिया. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ. इन किसानों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.
तीन हाथियों ने फसलों को रौंदा
जारी. थाना क्षेत्र के भिखमपुर महुआटोली में तीन जंगली हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. गांव के अलफ्रेड तिर्की, प्रकाश तिर्की व फ्रेडरिक तिर्की के खेत में लगे गेहूं, मटर, गोभी खा गये. इसके बाद पैरों से रौंद कर पूरे फसल को बरबाद कर दिया. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ. इन किसानों ने प्रशासन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है