अपराधियों ने गला दबा कर की महिला की हत्या

भरनो. थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी पेनो उरांइन (45) की अज्ञात अपराधियों ने गला दबा कर हत्या कर दी. पेनो का शव जिरहुल गांव के चडरी टोंगरी के समीप खेत से बरामद किया गया. मृतका के भतीजा पनउवा उरांव सोमवार को अपने खेत में पानी पटाने गया था. जहां उसने शव को देखा. उसने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:03 PM

भरनो. थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी पेनो उरांइन (45) की अज्ञात अपराधियों ने गला दबा कर हत्या कर दी. पेनो का शव जिरहुल गांव के चडरी टोंगरी के समीप खेत से बरामद किया गया. मृतका के भतीजा पनउवा उरांव सोमवार को अपने खेत में पानी पटाने गया था. जहां उसने शव को देखा. उसने बताया कि वह सरगांव ग्राम में अकेली रहती थी. उसके दो पुत्र राजेश उरांव व सालेन उरांव दोनों बाहर ईंट भट्ठा में काम करने गये हैं. हत्या की सूचना भरनो पुलिस को मिलने पर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version