:7::::: सुकन्या समृद्धि योजना का प्रशिक्षण

23 गुम 15 में कार्यक्रम में मौजूद लोगपालकोट. पालकोट डाकघर में सोमवार को सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. सहायक डाक अधिकारी अनिल प्रसाद व जीतेश्वर साहू ने पालकोट डाक घर अंतर्गत सभी बीस उप डाक घार के सदस्यों को बताया कि यह योजना भारत सरकार की है. सरकार द्वारा बेटियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:03 PM

23 गुम 15 में कार्यक्रम में मौजूद लोगपालकोट. पालकोट डाकघर में सोमवार को सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. सहायक डाक अधिकारी अनिल प्रसाद व जीतेश्वर साहू ने पालकोट डाक घर अंतर्गत सभी बीस उप डाक घार के सदस्यों को बताया कि यह योजना भारत सरकार की है. सरकार द्वारा बेटियों को ध्यान में रख कर बेटियों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए इस योजन का शुरूआत की गयी है. यह खाता कम से कम डाक घर में 100 रुपये से प्रारंभ की जायेगी. जिसमें नवजात से लेकर 10 वर्ष की उम्र की बच्चियों का खाता खोला जायेगा. मौके पर दीपक साहू, राजेश महतो, मुस्तफा अंसारी, हरिनंदन, जीतू उरांव सहित सभी डाकपाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version