महंगाई है अच्छे दिन की शुरुआत : भूषण

झामुमो ने पेट्रोल व डीजल में हुए मूल्यवृद्धि के खिलाफ रघुवर दास का फूंका पुतला.23 गुम 26 में नारेबाजी करते झामुमो नेताप्रतिनिधि, गुमलापेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को झामुमो ने राज्य सरकार का टावर चौक के पास पुतला जलाया. रघुवर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

झामुमो ने पेट्रोल व डीजल में हुए मूल्यवृद्धि के खिलाफ रघुवर दास का फूंका पुतला.23 गुम 26 में नारेबाजी करते झामुमो नेताप्रतिनिधि, गुमलापेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को झामुमो ने राज्य सरकार का टावर चौक के पास पुतला जलाया. रघुवर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं सरकार को जनता का विरोधी व पूंजीपतियों का हितैषी बताया गया. पूर्व विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की ने कहा कि भाजपा के अच्छे दिन की यही शुरुआत है. अब जरूरत के सामानों के दाम बढ़ाये जा रहे हैं. सरकार की नीयत अब साफ होने लगी है. सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम करना शुरू कर दी है. इसलिए रघुवर सरकार से राज्य की तरक्की की उम्मीद नहीं की जा सकती है. मौके पर रंजीत सिंह सरदार, नुरुल होदा, मुसलिम खान, आरिफ अंसारी, मोहम्मद कल्लन, जगदीश साहू, मिस्टर हाजी अफताब, इबरार खान, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, कृष्णा लोहरा, मोहम्मद कल्लू, मोहम्मद गयास, हरिओम प्रसाद, विनोद साहू, मेराज आलम, रंजन खलखो, जेयस तिर्की, विजय तिर्की, प्रमोद तिर्की, सविता तिर्की, कुमूदनी देवी, विलसन टोप्पो, भैयाराम सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version