दुर्घटना में एक मरा, एक दर्जन घायल

घाघरा : घाघरा में दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. घायलों का इलाज गुमला व घाघरा अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना में टोटांबी के समीप अज्ञात बाइक की चपेट में आने से सेन्हा थाना के बक्सीडीपा निवासी 45 वर्षीय महेंद्र केवट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 1:02 AM

घाघरा : घाघरा में दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. घायलों का इलाज गुमला व घाघरा अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना में टोटांबी के समीप अज्ञात बाइक की चपेट में आने से सेन्हा थाना के बक्सीडीपा निवासी 45 वर्षीय महेंद्र केवट की मौत हो गयी.

वह शिवराजपुर में अपने रिश्तेदार विजय केवट की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहा था. तभी बाइक से धक्का लग गया. वहीं दूसरी घटना में पिठवरटोली के समीप सड़क हादसे में बॉक्साइट ट्रक (बीआर 42बी 0111) में सवार एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये. जिसमें सरांगो के गीता देवी (35), सेरेंगदाग के सुभाष उरांव (13), लपसर के विनोद उरांव (22), चिरोपाट के बीनू उरांव (22), फ्रांसिस उरांव (11) 0 संजय उरांव (27) को गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

इनमें से संजय उरांव का एक पैर टूट गया. वहीं गीता देवी को रांची रिम्स रेफर किया गया है. घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व भगवती हेल्थ केयर में प्राथमिक उपचार के बाद इन सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि जो मामूली रूप से चोटिल हुए थे. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार सभी लोग बॉक्साइट ट्रक में सवार होकर घाघरा के साप्ताहिक हाट के लिए निकले थे. इसी बीच पिठवरटोली के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन से बॉक्साइट ट्रक का पिछला हिस्सा टकरा गया. जिससे बॉक्साइट ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकरायी.

Next Article

Exit mobile version